जमीनी विवाद में घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट, तीन जख्मी

आनंदपुर थाना अंतर्गत कटसकरा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 30, 2025 8:51 PM

मारपीट में जख्मी वृद्धा का टूटा पैर, प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर

कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत कटसकरा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसी क्रम में एक पक्ष द्वारा घर में घुसकर महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. मारपीट कांड में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए. कटसकरा गांव निवासी फूलेश्वर यादव की 60 वर्षीया जख्मी पत्नी सावित्री देवी को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. मारपीट कांड में जख्मी सावित्री देवी की दिव्यांग पुत्री रेखा देवी व नातिन गायत्री कुमारी भी जख्मी हुई है. जिसका ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा उपचार कराया गया. घटना के संबंध में जख्मी सावित्री देवी के पुत्र सुरेश यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर रविवार की शाम गांव के ही नागेश्वर यादव से झगडा हुआ था. कुछ देर बाद उसकी अनुपस्थिति में वे लोग लाठी-डंडा से लैश होकर घर में घुस गए. इस दौरान उसकी वृद्ध मां, बहन व भगीनी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में आनंदपुर थाना की पुलिस को भी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है