रहस्यमय ढंग से घर से लापता हुई महिला, थाने में की शिकायत
शंभुगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव से एक महिला घर से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है.
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव से एक महिला घर से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है. जानकारी के अनुसार, विष्णुपुर गांव की आशा देवी पति अंकज कुमार घर पर रहती थी, जबकि उसका पति नौकरी करने नासिक गया है. इसी दौरान आशा देवी शनिवार की रात में ही घर से लापता हो गयी है. घटना के बाद उसके ससुर मोती चौधरी सहित परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि छह वर्ष पूर्व ही मोती चौधरी के पुत्र अंकज कुमार की शादी रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी जितेंद्र चौधरी की पुत्री आशा कुमारी से हुई थी, लेकिन उन्हें कोई संतान अब तक नहीं हुआ था. महिला अपने ससुर, सास सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ससुराल में रह रही थी. इसी बीच शनिवार की रात महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी, जिससे परिजनों में अनहोनी की आशंका है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
