महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अंतर्गत पलनियां गांव में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:26 AM

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अंतर्गत पलनियां गांव में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दी है. गांव के रूदो यादव की 24 वर्ष पत्नी प्यारी देवी को पहले कोई संतान नहीं थी. दो वर्ष पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गयी थी. महिला की गोद सूनी थी. दो वर्ष बाद कुदरत के करिश्मे से महिला को एक साथ तीन बच्चे हुए. जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री हैं. चिकित्सक के अनुसार, सभी बच्चे स्वस्थ हैं. पलनियां गांव पहुंचते ही नवजातों को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है