मवेशी से फसल चराने के आरोप में महिला से की मारपीट
जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के भुसियातरी गांव में मंगलवार को मवेशी से गेहूं की फसल चरा देने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी ने महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया
कटोरिया/जयपुर.
जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के भुसियातरी गांव में मंगलवार को मवेशी से गेहूं की फसल चरा देने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी ने महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में भुसियातरी गांव निवासी किशनदेव कुमार की जख्मी पत्नी मंजू देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डाॅ अमित महाजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जख्मी महिला ने बताया कि गांव के ही पलटन तुरी व उसकी पत्नी द्रोपदी देवी आदि ने मवेशी द्वारा गेहूं की फसल चरा देने का झूठा आरोप लगाते हुए पहले गाली-गलौज की. फिर मारपीट कर जख्मी कर दिया. महिला ने बताया कि उसका मवेशी गोहाल में बंधा हुआ ही था. जख्मी महिला का पति मजदूरी करने मुंबई गया हुआ है. मामले में जयपुर थाना में आवेदन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
