घर में घुस महिला के साथ की मारपीट
थाना क्षेत्र के नरौन गांव में महिला को पड़ोस के ही एक दंपती ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के नरौन गांव में महिला को पड़ोस के ही एक दंपती ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कुमुद पासवान जब मजदूरी करने प्रदेश गये तो पड़ोस के ही युवक पवन पासवान और उसकी पत्नी रंजना देवी के द्वारा दबंगई पूर्वक कुमुद पासवान के घर में घुसकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए उसकी पत्नी गुंजन कुमारी के साथ मारपीट की. घटना के बाद पीड़िता गुंजन कुमारी, पति कुमुद पासवान अपने बच्चों को लेकर मंगलवार को थाना पहुंच घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए पवन पासवान और उसकी पत्नी रंजना देवी जो की मालडीह पंचायत के वार्ड 10 के वार्ड सदस्य उसके विरुद्ध लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी पवन पासवान और उसकी पत्नी रंजना देवी अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले का जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
