जमीन विवाद में चाकू से हमला कर पत्नी को किया घायल

थाना क्षेत्र के कुशमाहा का मामला

By SHUBHASH BAIDYA | March 20, 2025 9:14 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुशमाहा में जमीन विवाद को लेकर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला सोनी देवी की पुत्री नेहा कुमारी ने बताया कि उनकी मां के नाम से कुशमाहा गांव में दो कट्ठा जमीन है. जमीन को मां अपने पुत्र के नाम पर करना चाहती है, लेकिन पिता विजय सिंह जबरन उक्त जमीन को अपने नाम करने का दबाव बनाते हैं. जबकि पिछले पांच वर्षों से पिता हम सभी को छोड़कर दिल्ली में रहने लगे हैं. गुरुवार की सुबह विजय सिंह गांव पहुंचे तथा मां से जमीन अपने नाम करने या बेच देने का दबाव बनाने लगे. जब इसका विरोध किया तो उन्होंने चाकू से मां के शरीर को गोद दिया. इसमें वे जख्मी हो गयीं. परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने जख्मी का उपचार किया. मामले को लेकर जख्मी महिला सोनी देवी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है