पति से कहासूनी पर पत्नी ने खाया जहर, गंभीर

पति से कहासूनी पर पत्नी ने खाया जहर, गंभीर

By SHUBHASH BAIDYA | April 26, 2025 7:20 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के चकसिया गांव में आपसी विवाद से तंग आकर एक महिला ने जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में परिजनों ने महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने चकसिया गांव निवासी कारू यादव की पत्नी पुतुल देवी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि शनिवार को किसी बात को लेकर महिला की अपने पति के साथ कहासुनी हो गयी थी. इससे गुस्स में आकर महिला ने घर में रखा सल्फास खा लिया. महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है