ठंड का बढ़ा सितम, चौक-चौराहों पर अलाव बना सहारा

तापमान में लगातार गिरावट के कारण भीषण ठंड का असर आम जनजीवन पर साफ दिखायी देने लगा है.

By GOURAV KASHYAP | December 30, 2025 10:16 PM

पंजवारा. तापमान में लगातार गिरावट के कारण भीषण ठंड का असर आम जनजीवन पर साफ दिखायी देने लगा है. कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए लोग सुबह-शाम चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने को मजबूर हैं. पंजवारा के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव के पास लोगों की भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार, राहगीर और रिक्शा-ठेला चालक अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते नजर आ रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड अचानक बढ़ जाने से खासकर सुबह और रात के समय हालात ज्यादा कठिन हो गये हैं. ऐसे में अलाव ही गरीबों, मजदूरों और राहगीरों के लिए सबसे बड़ा सहारा बना हुआ है. वहीं लोगों ने प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से मांग किया है कि प्रमुख चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाय ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है