पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, डीएम ने बदली स्कूल की टाइमिंग
पछुआ हवा की वजह से ठंड दिन-प्रतिदिन बेकाबू होती जा रही है. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी दिन भर कोहरा छाया रहा. हल्की धूप भी नजर नहीं आयी.
सुबह 10 बजे से पहले और शाम चार बजे के बाद नहीं होगी पढ़ाई
बांका. पछुआ हवा की वजह से ठंड दिन-प्रतिदिन बेकाबू होती जा रही है. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी दिन भर कोहरा छाया रहा. हल्की धूप भी नजर नहीं आयी. तापमान में तेजी से गिरावट की वजह से ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी. बढ़ती ठंड को लेकर बच्चे प्रभावित न हो, इसके लिए डीएम नवदीप शुक्ला ने भी एहतियातन कदम उठाते हुए स्कूल की टाइमिंग बदल दी है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बांका जिला में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान तथा घना कोहरा छाये रहने की स्थिति में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थान सहित के सभी कक्षा के शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 10 बजे से पहले और शाम चार बजे के बाद प्रतिबंधित कर दिया है. यह प्रतिबंध 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक लागू रहेगा. हालांकि, इस प्रतिबंध से प्री बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाले विशेष कक्षाओं को मुक्त रखा है. डीएम के निर्देश के बाद स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिली है.अलाव के सहारे कट रही ठंड
ठंड का सितम जारी है. लोग अलाव के सहारे अपना जीवन काट रहे हैं. ठंड की वजह से दिन भर कोहरा छाया रहा. इसका असर लोगों के दैनिक जीवन पर भी पड़ रहा है. सड़क पर काफी कम लोग दिखायी दे रहे हैं. बाजार-हाट में भी आम दिनों की अपेक्षा लोग कम नजर आ रहे हैं. बच्चे और बुजुर्गों को खास परेशानी हो रही है. बाजार में व्यवसायी वर्ग का भी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. वे भी ठंड से आहत नजर आ रहे हैं. बाजार में भी कहीं-कहीं अलाव जलाकर इस ठंड से राहत पाते हुए लोग नजर आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
