सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

By SHUBHASH BAIDYA | August 14, 2025 11:26 PM

अमरपुर. खेमीचक गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे नाला बना है, जिसकी सफाई वर्षों से नहीं हुई है. नालियों की सफाई नहीं होने से नाले का गंदा और बदबूदार पानी मुख्य सड़क पर बहने लगा है. ग्रामीण पानी में आने-जाने को मजबूर हैं. जलजमाव के कारण मोहल्ले में दिन में भी मच्छरों का प्रकोप रहता है. पानी की बदबू से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के होने के डर से ग्रामीण पूरी तरह भय के माहौल में जीने को मजबूर हो गए हैं. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों को जलजमाव से निजात दिलाने की गुहार लगायी है. आज तक जनप्रतिनिधियों द्वारा जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से ग्रामीणों को अविलंब जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है