सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में गहराया जल संकट

सोनडीहा दक्षिणी पंचायत के रतनपुर वार्ड संख्या 4 में पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 25, 2025 9:38 PM

रतनपुर वार्ड 4 में 10 दिनों से सेवा ठप, बिजली रिचार्ज भी बाधित बाराहाट. सोनडीहा दक्षिणी पंचायत के रतनपुर वार्ड संख्या 4 में पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित है. नल जल योजना के तहत मिलने वाला पानी बंद होने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. इसी बीच बिजली रिचार्ज नहीं होने से समस्या और बढ़ गयी हैं. ग्रामीण गौतम यादव, रंजीत मंडल, श्याम मंडल, रामनारायण मंडल, शासन मंडल सहित गांव के दर्जनों लोग परेशानी झेल रहे हैं. पानी की किल्लत के कारण घरों में रोजमर्रा के काम ठप पड़ गये हैं. वहीं पीएचईडी विभाग पर मामले की लापरवाही को ले भारी नाराजगी का आरोप है. ग्रामीण बताते है कि पीएचईडी के कनीय अभियंता को कई बार फोन किया गया, लेकिन वे फोन रिसीव नहीं करते हैं. विभागीय उदासीनता के कारण जलापूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को वे मजबूर होंगे. इस मामले में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया कि जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही तकनीकी टीम भेजकर समस्या दूर करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है