मांगों को लेकर वार्ड संघ ने की बैठक

प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को वार्ड संघ की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने की

By GOURAV KASHYAP | September 20, 2025 9:52 PM

बांका/बाराहाट. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को वार्ड संघ की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने की. जिसमें अपने विभिन्न मांगों को लेकर वार्ड संघ ने अपनी एकजुटता जाहिर की और वर्तमान सरकार से अपनी मांग को लागू करने की अपील की. वार्ड संघ के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने अपने सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आज वार्ड सदस्यों को उनकी जायज मांग की अनदेखी कर रही है, जो उन्हें भारी पड़ेगा. मुख्तार अंसारी ने कहा कि वार्ड संघ को 1200 प्रतिमा मानदेय से बढ़ा कर 5000 करने के अलावे मनरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में वार्ड सदस्यों की भूमिका तय करने की भी बात कही गयी. मौके पर मीरा देवी, अंजू देवी, हसन अंसारी, प्रेम शंकर, कामेश्वर दास, लाल बहादुर पासवान, संजय कुमार सिंह, अनिक लाल दास, मुन्नी देवी, पुष्पा कुमारी, ब्रह्मदेव राय सहित दर्जनों वार्ड सदस्य बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है