आस्था और उल्लास के साथ की विश्वकर्मा पूजा

नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा की गयी

By SHUBHASH BAIDYA | September 18, 2025 10:17 PM

बौंसी. नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा की गयी. छोटे-बड़े कारखाने, कार्यशालाओं, दुकानों, मोटर गैराजों, लोहार व बढ़ई की दुकानों के साथ-साथ, शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय में भी भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गयी. बौंसी बाजार में करीब आधे दर्जन जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित की गयी थी. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने अपने-अपने उपकरणों, मशीनों और कार्य स्थलों की साफ सफाई कर उन्हें सजाया. इसके बाद पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से सुख, समृद्धि, सुरक्षा और उन्नति की कामना की. घरों में भी लोगों ने अपने-अपने उपकरणों की सफाई कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. जगह-जगह भजन, कीर्तन, हवन और प्रसाद का भी वितरण किया गया. पूजा पंडालों को इस मौके पर आकर्षक तरीके से सजाया गया था. जहां भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. प्रखंड मुख्यालय के बिजली कार्यालय समीप मेहरिया वर्कशॉप, रामानंद टिंबर वर्क के साथ-साथ बौंसी बस स्टैंड पर सुभाष यादव और आलोक सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. जबकि मंदार तराई स्थित रोपवे परिसर में प्रबंधक मुकेश कुमार के नेतृत्व में विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. विश्वकर्मा पूजा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भी भाग लिया. पूरे दिन क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का वातावरण रहा. गुरुवार की संध्या विधिवत पूजा अर्चना और मंत्र से विसर्जन के बाद भगवान की प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भगवान विश्वकर्मा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है