औराबारी में 40 वर्षों से होती है मां विषहरी की पूजा

बाराहाट प्रखंड के औराबारी गांव में मां विषहरी की पूजा श्रद्धाभाव के साथ मनायी जा रही है. करीब 40 वर्षों से यह पूजा इस गांव में परंपरा के रूप में मनाई जा रही है.

By GOURAV KASHYAP | August 29, 2025 9:20 PM

पंजवारा. बाराहाट प्रखंड के औराबारी गांव में मां विषहरी की पूजा श्रद्धाभाव के साथ मनायी जा रही है. करीब 40 वर्षों से यह पूजा इस गांव में परंपरा के रूप में मनाई जा रही है. इस वर्ष भी तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक महोत्सव में स्थानीय लोगों की सराहनीय भागीदारी रही. पूजा के दौरान भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पूजा में एक दर्जन से अधिक गांव के श्रद्धालु शामिल होते हैं और बड़े ही नेम-निष्ठा के साथ विषहरी स्थान में पूजा-अर्चना करते हैं. यहां की आस्था का आलम ऐसा है कि जो भी अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में हाजिरी लगाते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष शनिवार को मां का विसर्जन किया जायेगा, जबकि शुक्रवार की रात भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने में गांव के परशुराम पंडित, जय सियाराम पंडित, भारत पंडित, दिलीप पंडित और धर्मेंद्र पंडित सहित कई अन्य लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मां विषहरी की आस्था और इस पूजा का आयोजन गांव में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करता है. पूरे उत्सव के दौरान भक्तिमय माहौल में गांव की गलियां गूंजती रहीं और श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है