अमजोरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

अमजोरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

By SHUBHASH BAIDYA | October 4, 2025 6:55 PM

धोरैया. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलाय में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शनिवार को पंचायत के दर्जनों ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे व बीडीओ को आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत भेलाय अंतर्गत अमजोरा गांव में मुखिया द्वारा पंचायत भवन बनवाया जा रहा है, जबकि यह स्थान किसी भी दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है. ग्रामीणों ने तर्क दिया कि अमजोरा ग्राम पंचायत भेलाय का राजस्व मौजा नहीं है, बल्कि यह भेलाय रेवेन्यू मौजा का एक टोला है, जो पंचायत के अंतिम छोर पर उत्तर दिशा में जाखा के करीब स्थित है. ऐसे में यहां भवन बनने से न तो आवागमन में सुविधा होगी और न ही सुरक्षा की दृष्टि से यह स्थान सही है. ग्रामीणों का कहना है कि भेलाय ग्राम में रेवेन्यू मौजा के अंतर्गत जमीन पहले ही उपलब्ध करायी जा चुकी है, इसके बावजूद मुखिया निजी स्वार्थवश अमजोरा में भवन निर्माण करा रहे हैं. इस संबंध में दिए गए आवेदन पर पूर्व सरपंच शेख अलाउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार, वार्ड सदस्य मोहम्मद जुनैद, परशुराम हरिजन, बाल्मिकी सिंह, सरपंच प्रीतम कुमार सिंह, नजीर, जितेंद्र चौहान सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण सही स्थान पर कराया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है