बिजली आपूर्ति बाधित होते ही ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की भरतशिला पंचायत अंतर्गत योगिया गांव में ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति कई दिनों से बाधित हो गयी थी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 27, 2025 9:35 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की भरतशिला पंचायत अंतर्गत योगिया गांव में ट्रांसफाॅर्मर में तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति कई दिनों से बाधित हो गयी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी थी. बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को पेयजल से लेकर मोबाइल चार्ज करने में काफी परेशानियां हो रही थी. विभाग की ओर से ध्यान नहीं देने के कारण गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रांसफाॅर्मर के समीप एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलने के साथ ही विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अपने कर्मियों के साथ योगिया गांव पहुंचे और ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत कर बिजली की आपूर्ति बहाल किया. जानकारी के अनुसार, प्रखंड की भरतशिला पंचायत के योगिया गांव में ट्रांसफाॅर्मर के समीप अर्थिंग का तार टूट जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. जेई राजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हो इसको लेकर वह तत्परता के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और समस्या की शिकायत मिलने के साथ ही समाधान कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है