दानपेटी तोड़ चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस सौंपा
दानपेटी तोड़ चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस सौंपा
अमरपुर. अमरपुर में चोर गिरोह के सदस्य आम लोगों के घर, दुकान को निशाना बनाने के बाद अब भगवान के दरबार में भी चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला शनिवार को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में घटित हुई. जहां दिन दहाड़े एक चोर मंदिर में रखे दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. हालांकि उक्त चोर पर मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालुओं की नजर पड़ गयी और श्रद्धालुओं ने उक्त चोर को पकड़ कर घटना की जानकारी मंदिर समिति के सदस्यों को दिया. सूचना मिलते ही मंदिर समिति के अध्यक्ष दुर्गा सिंह अन्य सदस्यों के साथ मंदिर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया. इसके साथ डायल 112 की पुलिस को दिया. चोर की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव निवासी तबरेज खान के रूप में हुई. उधर दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की टीम मंदिर पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया. चोर की निशानदेही पर मंदिर के समीप अवस्थित पहाड़ पर छिपाकर रखे करीब नौ सौ रुपया भी बरामद किया गया. वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
