सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल
पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इसमें दो पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही है और इसी दौरान एक युवक हाथ में हथियार लहराते हुए दूसरे पक्ष को धमकी देता नजर आता है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है, लेकिन गुरुवार को पूरे दिन यह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना रहा. अब तक किसी भी पक्ष ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत नहीं दी है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में इस तरह की हरकत करता पाया जाता है, तो जांच के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
