विदेशी शराब के साथ वाहन जब्त, देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

विदेशी शराब के साथ वाहन जब्त, देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 9:35 PM

बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 25 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जप्त किया गया है. हालांकि मौके से बाइक सवार तस्कर फरार होने में सफल रहा. मालूम हो की होली के मद्देनजर शराब माफियाओं द्वारा देसी और विदेशी शराब का स्टॉक जमा करने का काम किया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जैन मंदिर समीप के दिनेश मंडल के पुत्र राहुल कुमार के द्वारा झारखंड से भारी मात्रा में अवैध शराब लाने का काम किया जा रहा है. सूचना मिलने पर जैन धर्म मंदिर धर्मशाला के समीप थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था .जैसे ही तस्कर पहुंचा पुलिस के द्वारा उसे दबोचने का प्रयास किया गया. लेकिन वह मौके से फरार हो गया .आरोपी के मोटरसाइकिल के साथ-साथ बैग में रखें 25 बोतल विदेशी शराब को जप्त कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि युवक शराब की होम डिलीवरी करता है और होली के मौके पर इसकी रोकथाम के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब मंगवाने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है .वैसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार, विनयकांत सहित अन्य शामिल थे. दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा होली को लेकर थाना क्षेत्र के कोड़ा बांध में छापामारी करके 20 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गांव के शराब तस्कर छोटे मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी में सहायक अवर निरीक्षक शंभू सिंह एवं उनकी टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है