चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने तीन युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रात गस्ती पर निकले थे कि केहनीचक गांव मोड़ पर अपाची बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगा.

By SHUBHASH BAIDYA | January 15, 2026 9:38 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के केहनीचक जाने वाली सड़क मुख्य चौक पर पुलिस ने एक ब्लू रंग की चोरी की अपाची बाइक के साथ उस पर सवार तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक शंभुगंज थाना क्षेत्र के ही केहनीचक गांव के मंटू मंडल के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, मुकेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र शशांक कुमार उर्फ चिक्कू कुमार और मुरलीधर मंडल के 21 वर्षीय पुत्र डिंपल कुमार उर्फ दीपक कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी बुधवार देर रात गस्ती पर निकले थे कि केहनीचक गांव मोड़ पर अपाची बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद अनि आर्दश कुंदन पुलिस बल के साथ पीछा कर तीनों युवक को बाइक के साथ पकड़ कर जब गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा तो गाड़ी का कागजात नहीं दिखाया. जब पुलिस पदाधिकारी द्वारा गाड़ी के नंबर एवं चैसिस नंबर को पीओ एसिई-चालान काटने वाली मशीन से बाइक के पीछे लगे नंबर प्लेट जांच कर देखा गया तो भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी टोला के मो. चांद पिता मो. दिलीप मिला. जब चेचिस का नंबर जांच किया गया तो उक्त नंबर अमरपुर थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव के दिनेश दास पिता धुरी दास के नाम से मिला. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में लेकर चोरी का बाइक रखने के आरोप में और जाली नंबर प्लेट लगाकर छलपूर्वक गैर कानूनी कार्य करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी अंकित कुमार, सशांक सुमन उर्फ चिक्कु कुमार और डिंपल कुमार उर्फ दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को बांका जेल भेज दिया. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि दीपक कुमार इसके पूर्व भी शराब बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हैं. जहां जेल से निकालने के साथ ही फिर अपराध गिरोह में सक्रिय होकर अपराधिक घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है