छात्रा के साथ अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुए मोबाइल छीनते एक युवक धराया, दूसरा फरार
दूसरा युवक मौका पाकर फरार हो गया.
छात्रा के आवेदन पर सदर थाना में युवक के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज. बांका. शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय मोड़ के समीप गुरुवार की शाम दो मनचले युवक के द्वारा कोचिंग पढ़ने आयी कुछ छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड नंबर 6 सैजपुर गांव से प्रतिदिन की तरह कुछ छात्रा नयाटोला मोड़ के समीप कोचिंग पढ़ने के लिए आयी थी. इसी दौरान दो मनचले युवक ने दो छात्रा को रोककर उनके पास मोबाइल को छीनने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. छात्रा द्वारा विरोध करते हुए हल्ला किया गया तो स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया. जबकि दूसरा युवक मौका पाकर फरार हो गया. इसके बाद छात्रा ने अपने पिता को मामले की जानकारी. सूचना मिलते ही छात्रा के पिता सहित घटना स्थल का काफी भीड़ जमा हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उक्त युवक का पहले जमकर धुनाई कर मामले की सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गया. जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम रुपेश यादव उर्फ बेल्चा घर करहरिया मोहल्ला बताया. वहीं घटना स्थल से भागने वाला दूसरा युवक भी उक्त मोहल्ला निवासी मिथिलेश कुमार पंडित बताया जा है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पूर्व में भी बांका थाना में कई मामला दर्ज है. छात्रा के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए युवक के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है. जबकि फरार युवक की गिरफ्तार को लेकर भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
