सरदार पटेल की जयंती पर शहर में की गयी एकता पदयात्रा

माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहर के आरएमके ग्राउंड से एकता पदयात्रा की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | November 22, 2025 7:07 PM

पूर्व मंत्री ने की एकता पदयात्रा की अगुवाई

बांका. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहर के आरएमके ग्राउंड से एकता पदयात्रा की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आजाद भारत 550 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था. इन रियासतों को भारत संघ में शामिल करना एक असंभव कार्य माना जा रहा था. लेकिन सरदार पटेल ने अपने राजनीतिक कौशल, कूटनीति और दृढ़ संकल्प के बल पर यह कार्य पूरा किया. पूर्व मंत्री की अगुवाई में आरएमके ग्राउंड से निकली यह एकता पदयात्रा डीएम आवास एवं ईदगाह रोड होते हुए पुन आरएमके ग्राउंड पहुंची. पदयात्रा के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर दर्जनों की संख्या में युवा एकता पदयात्रा में शामिल होते गए. कार्यक्रम राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पदयात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयकारों से माहौल को गुंजायमान किया और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत किया. पदयात्रा का भारत माता की जयकारों के गगनभेदी नारों से स्वागत किया और युवाओं में और अधिक जोश भरने का काम किया. इस दौरान लोगों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और आत्मनिर्भर भारत, नशा मुक्ति, स्वच्छता और स्वदेशी संकल्प के बारे जागरूक किया. कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लों, सुभाष यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है