मालडीह बहियार में धान के खेत से अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद
शंभुगंज थाना क्षेत्र के मालडीह बहियार से बुधवार की दोपहर 45 वर्षीय एक अज्ञात बुजुर्ग का शव धान खेत से बरामद हुआ है.
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मालडीह बहियार से बुधवार की दोपहर 45 वर्षीय एक अज्ञात बुजुर्ग का शव धान खेत से बरामद हुआ है. धान के खेत में शव रहने की जानकारी मिलने के साथ ही वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन शव का पहचान नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार, मालडीह बहियार में मोनू कुशवाहा के धान खेत में बुजुर्ग का शव मिला. खेत में शव मिलने की जानकारी तब हुई जब मजदूर धान काटने के लिए खेत पर पहुंचे तो शव के बदबू से मजदूर परेशान हो गया. पहले तो मजदूर ने सोचा किसी मरा हुआ जानवर का मलवा का बदबू है, लेकिन जब मजदूर ने पड़ताल किया तो देखा एक पुरुष का शव धान के खेत में पड़ा हुआ हैं. जिसके बाद यह घटना जंगल में लगी आग की तरफ फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना शंभुगंज थाना के पुलिस को दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार पुलिस बल जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिर थानाध्यक्ष के सूचना पर भागलपुर से फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल करने को लेकर पहुंचे. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने 45 वर्षीय पुरुष की तीन चार दिन पूर्व ही हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया होगा. हालांकि शव के शरीर पर किसी भी प्रकार के निशान का दाग नहीं हैं. शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
