बीच सड़क पर पलटी अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के चार श्रद्धालु घायल
बीच सड़क पर पलटी अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के चार श्रद्धालु घायल
-सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर मुंडन संस्कार में देवघर जा रहे थे सभी लोग कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर मुक्ति निकेतन के समीप सड़क किनारे रखी बालू व ईंट से टक्कर के बाद अनंयत्रित कार बीच सड़क पर ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार दुर्घटना में एक ही परिवार के चार श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. घायलों में भागलपुर जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव निवासी शिवनारायण प्रसाद सिंह (75वर्ष), उनकी पत्नी उमा देवी (65वर्ष), पुत्री पूजा कुमारी (34वर्ष) एवं खगड़िया जिला के घड़ारी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह की पत्नी इंदु कुमारी (38वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर उन्हें बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के राको गांव निवासी नीरज कुमार वर्मा के पुत्र उर्वर वर्मा के मुंडन संस्कार में शामिल होने एक ही परिवार व रिश्तेदार के सदस्य कार द्वारा सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर मुंडन व पूजा-अर्चना करने बाबाधाम जा रहे थे. मुक्ति निकेतन के समीप चालक द्वारा संतुलन बिगड़न के बाद सड़क किनारे मकान बनाने रखी गयी ईंट में कार की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच सड़क पर ही कार पलट गयी. चारों टायर उपर हो गयी. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल के समीप अवरूद्ध आवागमन को बहाल कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
