बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबला का पहला क्वार्टर फाइनल मैच लौढ़िया ने जीता
बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबाला आरबीडी कॉलेज संग्रामपुर व विराट 11 बहजोरा के बीच खेला गया
बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में बुधवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबाला आरबीडी कॉलेज संग्रामपुर व विराट 11 बहजोरा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता कंचन सिंह व राजीव कुमार सिंंह उर्फ गुड्डू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया. वहीं अतिथि को बीसीसी के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार साह व कोषाध्यक्ष पंकज भगत ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. संग्रामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए बहजोरा की टीम ने 13 ओवर 1 बॉल में 6 विकेट खोकर 134 रन बना दिये. इस पर बहजोरा की टीम को चार विकेट से जीत घोषित कर दिया गया. इस पर बहजोरा की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मुकाबले में बहजोरा टीम के शुभम राजपूत को 31 बॉल में नाबाद 57 रन बनाने व तीन ओवर में दो विकेट लेकर मात्र 13 रन देने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसे अतिथियों के अलावे संरक्षक पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मधु सिंह, उमा दीदी, प्रो मनोज सिंह, रालोमो नेता शैलेंद्र कुमार मंटू के अलावे सदस्य कन्हैया कुमार, प्रवीण कुमार आदि के द्वारा मेडल व 500 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कमेंट्री पूर्व क्रिकेटर संतोष भगत व रवि प्रकाश के द्वारा किया गया. वहीं इंपायरिंग कंचन सिंह व मुस्तफा के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
