बकाया पैसा मांगने पर हुए विवाद में महिला के साथ मारपीट
शंभुगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर में घरेलू सामग्री की खरीदारी के दौरान बकाया रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने महिला ग्राहक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर सिर फोड़ दिया.
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर में घरेलू सामग्री की खरीदारी के दौरान बकाया रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने महिला ग्राहक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद जख्मी हालत में पीड़िता थाना पहुंची और आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, मेहरपुर की पीड़िता रेखा देवी, पति स्व. चतुरी मंडल ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मकर संक्रांति पर्व को लेकर अरुण शाह की दुकान पर घरेलू सामग्री खरीदने गयी थी. इसी दौरान दुकानदार ने पुराना बकाया रुपये की मांग की. पीड़िता ने कुछ रुपये तत्काल देने और शेष राशि पर्व के बाद चुकाने की बात कही. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि दुकानदार अरुण शाह ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विरोध किया तो अरुण शाह, शंकर शाह, निरंजन शाह, राहुल शाह, प्रिंस कुमार और बालेश्वर साहन ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बीच-बचाव के लिये जब पीड़िता की पुत्रवधू काजल कुमारी आयी तो नीरज कुमार और प्रिंस कुमार ने उसके साथ भी मारपीट किया. घटना के बाद जख्मी रेखा देवी शंभुगंज थाना पहुंची, जहां पुलिस ने उन्हें इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेजा. पीड़िता ने अरुण शाह, नीरज शाह, बालेश्वर सहनी सहित आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दी है. वहीं सभी आरोपितों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने और फंसाने की साजिश करार दिया हैं. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
