पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा-चाची को पीटकर किया जख्मी
थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में पारिवारिक विवाद में भतीजे के द्वारा अपने सगे चाचा एवं चाची को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में पारिवारिक विवाद में भतीजे के द्वारा अपने सगे चाचा एवं चाची को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी राकेश शर्मा, उनकी पत्नी पूजा देवी, उनका पुत्र निलेश कुमार तथा भाभी विमली देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में इलाजरत जख्मी राकेश शर्मा ने बताया कि वह दो भाई है, जिसके बीच आपसी बंटवारा हो गया है. बड़ा भाई निचले तल पर और वह ऊपरी तल पर मकान बनाकर रहता आ रहा है. उनका भतीजा अमरजीत शर्मा आये दिन नशे में धुत्त होकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मकान खाली कर अन्यत्र चले जाने का दबाव बनाता आ रहा है. रविवार की सुबह पुनः उनका भतीजा नशे में धुत्त होकर उन्हें गाली-गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. शोर सुनकर जब उनकी पत्नी, पुत्र तथा भाभी बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
