बांका के उज्ज्वल दुबे सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त हुए ‘ए’ पैनल अधिवक्ता

बांका नगर परिषद वार्ड नंबर आठ अंतर्गत बाबूटोला निवासी अशोक दूबे के पुत्र उज्जवल दुबे को भारत सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में ‘ए’ पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 22, 2025 6:57 PM

बांका. बांका नगर परिषद वार्ड नंबर आठ अंतर्गत बाबूटोला निवासी अशोक दूबे के पुत्र उज्जवल दुबे को भारत सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में ‘ए’ पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया है. बताया गया कि अधिवक्ता दुबे को भारत सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में सेंट्रल गवर्नमेंट लिटिगेशन को संचालित करने के लिए ‘ए’ पैनल अधिवक्ता के रूप में चुना है. यह नियुक्ति क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और छोटे नगरों के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बताया जा रहा है. इस संबंध में उज्ज्वल दुबे ने कहा कि मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि छोटे नगरों के बच्चे भी यदि साहस, परिश्रम और दृढ़ संकल्प रखें, तो वे किसी भी राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि तक पहुंच सकते हैं. मेरी यह सफलता हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बने, यही मेरी सच्ची कामना है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाता है कि अवसर केवल महानगरों तक सीमित नहीं हैं. प्रतिभा और मेहनत जहां भी हो, वहां से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना पूर्णतः संभव है. ज्ञात हो कि दुबे की प्रारंभिक शिक्षा बांका शहर में ही हुई है. वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं. उनकी इस सफलता से बाबूटोला निवासी रोहित कश्यप, अभिनव पांडेय, नितेश कुमार, रॉकी मिश्रा, गौरव कुमार, पारितोष पारस, अनिल यादव, शैलेंद्र कमार, कुंदन कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि यह हमारे मुहल्ला और जिले के लिए गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है