शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

By SHUBHASH BAIDYA | September 16, 2025 8:45 PM

बांका. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कटोरिया थाना अंतर्गत आरपात्थर मोड़ के समीप से एक टाटा मैजिक से 49 पेटी (1092 बोतल) शराब को बरामद की गयी. साथ ही वाहन चालक झारखंड धनबाद निवासी अजय कुमार रमानी को गिरफ्तार किया गया. धोरैया थाना अंतर्गत फत्तूचक गांव के समीप से बाइक सवार सन्हौला थाना अंतर्गत करहरिया निवासी स्वेत राज को 11.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके साथ दोनों वाहन को जब्त किया गया और गिरफ्तार शराब कारोबारी को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है