बाइक व ठेला की टक्कर में दो लोग हुए जख्मी
थाना क्षेत्र अंतर्गत गचिया बूढ़ा बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की देर शाम एक बाइक चालक ने एक गुपचुप वाले के ठेले में टक्कर मार दी.
धोरैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत गचिया बूढ़ा बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की देर शाम एक बाइक चालक ने एक गुपचुप वाले के ठेले में टक्कर मार दी. टक्कर में ठेले वाले और बाइक सवार दोनों घायल हो गये. दोनों का इलाज धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बताया जाता है कि गंगदौरी निवासी पंकज साह गचिया गांव से गुपचुप बेचकर वापस अपना ठेला लेकर गंगदौरी आ रहा था. इसी दौरान इसी गांव निवासी ओमप्रकाश मंडल का 16 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार पीछे से बाइक लेकर अपने गांव गंगदौरी आ रहा था. इसी दौरान ठेले में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ठेला व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. — फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार धोरैया. धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सिज्झत गांव से एक एनबी डब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी कांति सिंह के विरुद्ध भागलपुर न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भागलपुर न्यायालय भेजा जायेगा. —– अपहृत युवती बरामद, युवक गिरफ्तार धोरैया. धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को बरामद कर लिया. जानकारी देते धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि अपहृत युवती को बरामद करने के साथ बिशनपुर गांव के युवक नीतीश यादव को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि इस संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
