पुलिस पर हमले का आरोपित सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवादा बाजार से पांडव चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 22, 2025 5:49 PM

बांका/रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवादा बाजार से पांडव चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पुराने चोरी के मामले का आरोपित है. पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए बांका भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर रजौन पुलिस ने सदानंद तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. सदानंद तांती के विरुद्ध रजौन पुलिस पर हमला करने का आरोप है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में रजौन पुलिस अवैध रूप से बालू खनन के मामले में छापामारी करने गयी थी और पुलिस पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया था. सदानंद तांती भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कीर्तनिया गांव का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है