कुकर फटने से दो रसोईया हुई जख्मी
शहर के अलीगंज स्थित ललित गिरिश्वर स्कूल में शुक्रवार की सुबह मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान कुकर फट गया. इसमें स्कूल की दो रसोईया जख्मी हो गयी.
बांका. शहर के अलीगंज स्थित ललित गिरिश्वर स्कूल में शुक्रवार की सुबह मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान कुकर फट गया. इसमें स्कूल की दो रसोईया जख्मी हो गयी. दोनों रसोईया का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार रसोईया रंजू देवी व बबीता देवी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए कुकर में दाल पका रही थी. इसी दौरान कुकर अचानक से ब्लास्ट कर गया. इसके बाद दोनों जख्मी महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. — बाइक से गिरकर महिला जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्काडीह के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार साहेबगंज निवासी संतोष कुमार अपनी चाची सबिता देवी को बाइक से लेकर बांका आ रहा था. इसी क्रम में चक्काडीह के समीप एक मवेशी को बचाने के दौरान महिला बाइक से असंतुलित होकर गिर गयी और जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
