सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी

बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | August 9, 2025 7:32 PM

बौंसी. बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार कुडरो पंचायत के मलैया गांव निवासी महेश राय का 19 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार राय पड़रिया गांव स्थित अपने नाना राजू राय के घर से बाइक से लौट रहा था. बताया जाता है कि खंगार गांव के समीप युवक बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उधर गोकुला गांव के गिरीश कापरी का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कापरी भी मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में युवक ने बताया कि किसी बाइक सवार के द्वारा उसे ठोकर मार दी गयी थी. परिजनों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा मलैया गांव के युवक को बांका और गोकुला गांव के युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. दोनों युवक को गंभीर चोटें लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है