तेज रफ्तार टोटो के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी

पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर भगलपुरा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार टोटो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | November 21, 2025 6:42 PM

धोरैया. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर भगलपुरा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार टोटो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में खेसर थाना क्षेत्र के राता गांव का संजीव कुमार तथा पुष्कर कुमार शामिल है. दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी पुष्कर कुमार ने बताया कि वह घर में आयोजित शादी का कार्ड पहुंचाने जगनकित्ता आया हुआ था. कार्ड पहुंचा कर वापस लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार टोटो ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. धक्का मार कर टोटो छोड़कर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है