विधानसभा स्तरीय बीएलओ व सुपरवाइजर को दिया प्रशिक्षण
र्वाचन विभाग पटना के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा स्तरीय बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड कार्यालय धोरैया में आयोजित हुआ

धोरैया.
निर्वाचन विभाग पटना के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा स्तरीय बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड कार्यालय धोरैया में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रश्मि भारती ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के माध्यम से हो रहे कार्यों की सतत निगरानी के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर के कर्तव्य एवं दायित्व से संबंधित जानकारी मास्टर प्रशिक्षक मो. इरशाद अंसारी, राजेश कुमार, श्रीकांत कुमार एवं दीपक कुमार द्वारा दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है