मंदार में पर्यटन की सुविधाओं का और भी किया जायेगा विकास : महेश्वर हजारी
मंदार क्षेत्र में पहली बार आया हूं. धार्मिक और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण यह इस क्षेत्र के बारे में जितना सुना था. यह क्षेत्र उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण और दर्शनीय है.
बौंसी. मंदार क्षेत्र में पहली बार आया हूं. धार्मिक और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण यह इस क्षेत्र के बारे में जितना सुना था. यह क्षेत्र उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण और दर्शनीय है. यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां से जाने के बाद अन्य मंत्रालय से बात कर इसके बेहतरी और विकास के लिए बात करुंगा. उक्त बातें रविवार को मंदार पर्वत का भ्रमण करने पहुंचे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कही. उनके साथ डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार और जनसंपर्क विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे. वहीं ओढ़नी डैम के बारे में उन्होंने कहा कि यह जिले का बेहतरीन डैम है. झारखंड के रांची में भी ऐसा जलाशय नहीं है. मंदार तराई में इको डायवर्सिटी पार्क निर्माण की मंथर गति पर प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां से जाने के बाद जल्द इसके डेवलपमेंट के लिए मंत्रालय से बात करुंगा. इसके पूर्व डीआरडीए डायरेक्टर सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया. मंत्री ने बताया कि जिले में विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार संबंधी कार्यों की जानकारी उन्हें विभागीय पदाधिकारी से मिलते रहती है. विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार, होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाया जा रहा है. डैम में उन्होंने नौका विहार कर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां की हरियाली देखकर अभिभूत हो गये. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि कोण से बांका जिला काफी महत्वपूर्ण स्थल है. यह भारत के अग्रणी स्थलों में से एक बनने की क्षमता रखता है. मंदार पर्वत स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, राम झरोखा सहित विभिन्न स्थानों का उन्होंने दर्शन पूजन किया. मंदार पर्वत तराई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी उन्होंने दर्शन पूजन किया. इसके पूर्व पवित्र पापहारिणी सरोवर का जल अपने सिर पर छिड़क कर आस्था का परिचय दिया. यहां के बाद वह कामधेनु मंदिर परिसर भी गये. दर्शन पूजन और मंदिर में माथा टिकने के बाद मंदिर के साथ-साथ मंदार की ऐतिहासिकता, धार्मिकता, पौराणिकता और उसके सांस्कृतिक महत्व की जानकारी भी उन्हें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
