सड़क दुर्घटना में जख्मी टोटो चालक की इलाज के दौरान मायागंज में हुई मौत

टोटो चालक की इलाज के दौरान मायागंज में हुई मौत

By SHUBHASH BAIDYA | December 14, 2025 9:15 PM

धोरैया. धोरैया बाजार के मिरचीनी पुल के समीप शनिवार की शाम सड़क दुघर्टना में जख्मी टोटो चालक झारखंड के बादै गांव निवासी पटवारी यादव का पुत्र सिंटू यादव की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में हो गयी. जानकारी के अनुसार, टोटो चालक धोरैया से बादै गांव जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. आनन-फानन में जख्मी बाइक सवार व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. मृतक के भाई मंटू यादव ने बताया कि रविवार सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है