10 हजार का इनामी टॉप-10 अपराधी ब्रजेश यादव कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

बांका पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार 10 हजार के इनामी बदमाश ब्रजेश यादव को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | August 9, 2025 8:29 PM

एसटीएफ व अमरपुर पुलिस की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर काशपुर गांव के समीप से दबोचा

अपराधी ब्रजेश के खिलाफ अमरपुर थाने में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य चार गंभीर मामले हैं दर्ज

बांका. बांका पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार 10 हजार के इनामी बदमाश ब्रजेश यादव को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर एसटीएफ एवं अमरपुर पुलिस की टीम ने विशेष छापेमारी व सघन चेकिंग के दौरान उक्त अपराधी को अमरपुर थाना क्षेत्र के काशपुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शनिवार को एसपी कार्यालय वेश्म में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुर पंचायत के बरमसिया गांव निवासी अपराधी ब्रजेश यादव पिता स्व. सच्चिदानंद यादव अमरपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एसटीएफ व पुलिस की गठित टीम ने भरको-कासपुर मुख्य मार्ग में चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर उसकी बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख वह तेज रफ्तार से भागने लगा. एसटीएफ व पुलिस टीम ने पीछा कर उसे मौके पर धर दबोचा. तलाशी के दौरान अपराधी के पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. ये 10 हजार इनामी अपराधी है. साथ ही ये अमरपुर थाना कांड संख्या कांड संख्या 10/25, दिनांक 04.01.2025, धारा 310(4)/310(5)/132/109(1)/111 बीएनएस एवं 25 (1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट में भी वांछित है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अमरपुर थाना में हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत अन्य चार गंभीर मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, पुअनि राहुल कुमार व सतीश कुमार सिंह एवं एसटीएफ की विशेष टीम के सदस्य शामिल थे.

गिरफ्तार ब्रजेश यादव का आपराधिक इतिहास

1. अमरपुर थाना कांड संख्या 508/21, दिनांक 29.11.2021, धारा 25 (1-बी)ए/26/27 आर्म्स एक्ट

2. अमरपुर थाना कांड संख्या 31/24, दिनांक 13.01.2024, धारा 341/323/504/506/379/34 भा.द.वि.

3. अमरपुर थाना कांड संख्या 768/24, दिनांक 02.12.2024, धारा 310(4)/310(5)/111(3) बीएनएस एवं 25 (1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट

4. अमरपुर थाना कांड संख्या 10/25, दिनांक 04.01.2025, धारा 310(4)/310(5)/132/109(1)/111 बीएनएस एवं 25 (1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट (वांछित)

अपराधी के पास से बरामदगी

315 बोर का एक देशी कट्टा

315 बोर का पांच जिंदा कारतूस

एक बाइक व एक मोबाइल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है