कुसुमघट गांव में मारपीट में दूसरे पक्ष से तीन युवक घायल

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असुढा पंचायत के कुसुमघट गांव में सोमवार की रात्रि मारपीट में दूसरे पक्ष से भी तीन युवक जख्मी हुए हैं

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 16, 2025 6:12 PM

कटोरिया.

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असुढा पंचायत के कुसुमघट गांव में सोमवार की रात्रि मारपीट में दूसरे पक्ष से भी तीन युवक जख्मी हुए हैं. घायलों में कुसमघट गांव निवासी शिवशंकर सिंह का पुत्र पिंटू कुमार सिंह, उमेश सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार व अनिल सिंह का पुत्र गिरान सिंह शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में मंगलवार को डा अमित महाजन ने सभी घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में गांव के ही अनोज सिंह सहित अन्य लोगों के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. मारपीट का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है. विदित हो कि मारपीट कांड में प्रथम पक्ष से अनोज सिंह व उसकी भाभी सुलोचना देवी घायल हुई थी. दूसरे पक्ष से भी जख्मी तीन युवक मंगलवार को इलाज कराने अस्पताल पहुंचे. आनंदपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है