सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला समेत तीन जख्मी
सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला समेत तीन जख्मी
अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग में कुंडा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एबुलेंस से तीनों जख्मी को उपचार के रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ ज्योति भारती ने जख्मी बाइक सवार केवलडीह गांव निवासी गगन कुमार व रंजन कुमार तथा वृद्ध महिला का प्राथमिक उपचार किया. वहीं चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी वृद्ध महिला को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी गगन कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर इंगलिशमोड़ स्थित अपने मामा कबीर कुमार के घर आ रहा था. तभी कुंडा पुल के समीप सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को अमरपुर से बांका की ओर जा रहे कार चालक ने धक्का मार दिया. कार से टकराने के बाद वृद्ध महिला अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर गिर गयी. ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध महिला इंगलिशमोड़ चौंक पर रहकर भिक्षा मांगकर अपना भरण पोषण करती है. जख्मी वृद्ध महिला की पहचान नहीं हो पायी है. घटना में वृद्ध महिला का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
