सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग हुए घायल

आनंदपुर थाना अंतर्गत सिमुलतला-असुढा मुख्य मार्ग पर लहरनियां गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 28, 2025 8:54 PM

कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत सिमुलतला-असुढा मुख्य मार्ग पर लहरनियां गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों में असुढा गांव निवासी फारूक अंसारी (50वर्ष), उनकी पत्नी मैतून बीबी (45वर्ष) व पुत्रवधू महक खातून (22वर्ष) शामिल हैं. स्थनीय ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दुर्घटना के संबंध में जख्मी फारूक अंसारी ने बताया कि वे बाइक द्वारा अपनी पत्नी व पुत्रवधू के साथ सिमुलतला से अपने घर लौट रहे थे. लहरनियां गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बाइक सवार तीनों लोग जख्मी हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है