दो बाइक की टक्कर में महिला समेत तीन जख्मी, रेफर
ओढ़नी डेम कोरियाचापर के समीप हादसा
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओढ़नी डेम कोरियाचापर के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक दिलीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान नवापहड़ी गांव निवासी मनोज कुमार, इटहरी फुल्लीडुमर निवासी रूपेश कुमार व उसकी पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई. एक जख्मी युवक के घटना स्थल से फरार होने की बात कही जा रही है. उधर पुलिस मामले में आगेकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
