यह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मेहनत की जीत : रामनारायण

यह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मेहनत की जीत : रामनारायण

By SHUBHASH BAIDYA | November 24, 2025 6:23 PM

बांका. बांका भाजपा नगर-मंडल कार्यालय में अभिनदंन समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा यह जीत आप सभी कार्यकर्ताओं की और समर्थक के मेहनत की जीत है. वे क्षेत्र की तमाम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कि उन्होंने विकास को प्राथमिकता देने वाले एनडीए के पक्ष में रिकार्ड मतदान किया. वे पूर्ण विश्वास के साथ सभी को आश्वस्त करना चाहता हैं कि बांका में विकास की धारा निरंतर बहती रहेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी के नेतृत्व में बिहार के विकास में विकसित बांका का अहम योगदान होगा. आगे उन्होंने कहा कि बांका की जनता ने विवेकपूर्ण निर्णय लेकर संपूर्ण बिहार में विकास और सुशासन को चुनकर यह संदेश दिया कि जनता किसी के झांसे में आने वाली नहीं है. उन्हें विकास पसंद है. आगे उन्होंने कहा आज विपक्ष को पूरे बिहार में करारी हार मिली है. कहा कि विकास का काम जो शेष रह गया है, वह पूरा होगा. इस कार्यकाल में बांका विकास के पथ पर नयी उंचाई पर पहुंचेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, अजय दास, बिकास सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, पंकज घोष, बिकास चौरसिया, अंबर मुखर्जी, आशीष कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, राहुल डोकानिया, शिव नंदन अंबष्ट, सुरेश चौधरी, महेश गुप्ता, उगेंद्र मंडल, संजय झा, हेमलता झा, भारती ठाकुर, पूनम झा, गुड्डू दास, पिंटू पंजीयरा, बिकास मंडल, जयशंकर चौधरी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है