बांका में पर्यटन की है अपार संभावनाएं : मंत्री
सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी रविवार को अपने परिभ्रमण कार्यक्रम के क्रम में बांका पहुंचे.
बांका. सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी रविवार को अपने परिभ्रमण कार्यक्रम के क्रम में बांका पहुंचे. भागलपुर-बांका बॉर्डर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीनिवास के द्वारा मंत्री को बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया. इसके उपरांत मंत्री का काफिला सर्किट हाउस बांका पहुंचा, जहां स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी मंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान एडीपीआरओ ने जिले में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों की जानकारी दी. बताया गया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक एवं प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाया जा रहा है. मंत्री परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम ओढ़नी डैम पहुंचे. जहां उन्होंने आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया तथा नौका विहार के माध्यम से डैम क्षेत्र का निरीक्षण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि ओढ़नी डैम बांका जिले की एक महत्वपूर्ण धरोहर है, जिसका संरक्षण एवं विकास आवश्यक है. उन्होंने डैम में जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल पर्यटन की दृष्टि से न केवल बिहार, बल्कि भारत के अग्रणी स्थलों में से एक बनने की क्षमता रखता है. इसके बाद मंत्री मंदार पर्वत पहुंचे, जहां उन्होंने पर्वत की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता का अवलोकन किया. कहा कि मंदार पर्वत धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पर्यावरण एवं पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर मंदार पर्वत के समग्र विकास तथा यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहल करेंगे, ताकि क्षेत्र का व्यापक विकास हो सके और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हों. मंदार के बाद मंत्री कामधेनु मंदिर भी गये. मौके पर एडीपीआरओ ने मंदिर की पौराणिक पृष्ठभूमि एवं स्थानीय आस्था से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि बांका प्राकृतिक सौंदर्य एवं सांस्कृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
