कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत बाघमारी गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की वारदात से ग्रामवासी सहमे हुए हैं. इधर घटना की जानकारी के उपरांत कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. चोरी की घटना को लेकर पीडित गृहस्वामी कपिलदेव सिंह के पुत्र तारानंद सिंह ने बुधवार को थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना के संबंध में गृहस्वामी ने बताया है कि परिवार के सभी सदस्य मंगलवार की रात्रि खाना खाकर घर में सोए थे. मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरे में घुसकर बक्सा में रखा 40 हजार रुपए नगद, दो भर सोने के जेवर आदि की चोरी कर ली. इस क्रम में कोट-पेंट, साड़ी व अन्य कपड़ा, कीमती बर्तन आदि भी चुरा लिये. सामान निकालकर बक्से को घर के बाहर फेंक दिया. घटनास्थल पर चोरों की कुल्हाड़ी भी छूट गयी है. बाघमारी गांव के ही रघु तांती के पुत्र बुद्धू तांती के घर भी चोरी की घटना हुई. गृहस्वामी बुद्धू तांती का पूरा परिवार मद्रास में रहता है. चोरी की वारदात की सूचना पर सअनि सूरज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
