मेडिकल दुकान में चोरी, डीबीआर की जगह राउटर उखाड़ कर ले गये चोर
बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया मोड़ के समीप मेडिकल दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
चोरों ने कैश काउंटर से उड़ाये 25 हजार रुपये
बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया मोड़ के समीप मेडिकल दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जाता है कि जब घटना हुई, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. बताया जाता है कि थाना कॉलोनी निवासी धनंजय प्रसाद साह का मकान गुड़िया मोड़ के समीप भी है, जहां अंग्रेजी दवा की दुकान उनका पुत्र अक्षय कुमार चलाता है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात्रि दुकान बंद करके वह थाना कॉलोनी स्थित अपने घर चला गया था. शनिवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा, तो देखा की दुकान के बगल का दरवाजा टूटा है. पड़ोसियों को बुलाने के बाद जब अंदर गया तो दवा दुकान का कैश काउंटर टूटा हुआ था और उसमें रखे 25 हजार रुपये भी चोरी हो गये थे. घटना की जानकारी पुलिस के 112 नंबर पर देने के बाद एसआइ गोरखनाथ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल आरंभ कर दी.चोरी के बाद सबूत मिटाना भूल गया
बताया जाता है कि चोरों ने दरवाजे में लगे दो लॉक के अंदर वाले सेफ्टी लॉक को भी तोड़ दिया था. मेडिकल स्टोर में रात में रहने वाला युवक भी एक विवाह समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां चला गया था. सीसीटीवी फुटेज में सुबह के तीन बजे तीन लोगों का चोरी करते हुए वीडियो भी पुलिस को दिया गया है. हालांकि चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर की जगह वाई-फाई का राउटर उखाड़ लिया. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि चोरों के द्वारा भरसक बेहतर तरीके से चोरी को अंजाम दिया गया, लेकिन चोरी के सबूत को मिटाना वह भूल गया. मामले में मेडिकल संचालक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
