प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में रातभर फहरता रहा तिरंगा

प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में रातभर फहरता रहा तिरंगा

By SHUBHASH BAIDYA | August 17, 2025 12:35 AM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. उक्त विद्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद उसे प्रधानाध्यापक उतारना ही भूल गये. नतीजतन सूर्यास्त के बाद भी झंडा लहराता रहा. 16 अगस्त को लहरते तिरंगे पर कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुये लहरते हुये तिरंगे का फोटो व वीडियो भेज कर कार्रवाई की मांग की. हाालांकि बाद में ग्रामीणों के द्वारा तिरंगे को नीचे उतारा गया. उधर बीडीओ कृष्ण कुमार एवं बीइओ मनोज प्रभाकर ने बताया कि मामला सही है. कार्यालय खुलने पर विद्यालय के लापरवाह प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. स्पष्टीकरण का जबाव संतोषजनक नही मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए वरीय शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है