शंभुगंज में शादी के नीयत से किशोरी का अपहरण, मामला दर्ज
शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नियत से किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया हैं
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नियत से किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया हैं. घटना के बाद पहले तो पीड़ित परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन जब किशोरी का कहीं कोई सुराग पता नहीं चला तो अपहृत किशोरी के भाई ने थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. घटना को अंजाम तब दिया गया जब किशोरी सुबह शौच के लिये घर से बाहर निकली थी. जिसके बाद रास्ते में घात लगाये बैठे गांव के ही दो लोगों ने शादी करने के नियत से अपहरण कर लिया. जिसमें गांव के ही तीन लोगों के द्वारा किशोरी को अपहरण करने में मदद की हैं. घटना के बाद पीड़िता किशोरी के भाई ने थाना पहुंचकर गांव के ही मिथिलेश कुमार व उसकी मां मकुनी देवी पति स्व. मोहन दास एवं मिथलेश कुमार के बड़ी भाभी सहित अन्य परिजनों पर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया. जबकि इसी मामले में आरोपी के भाई ने गांव के ही प्रमोद दास, सुबोध दास और राजकुमार दास को किशोरी को भगाने में मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस पदाधिकारी ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. वहीं प्रमोद दास, सुबोध दास और राजकुमार दास ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर किशोरी को बरामद करने के लिये छापेमारी की जा रही है, जल्द ही अपहृत किशोरी को पुलिस बरामद कर लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
