90 हजार रुपये झपटकर झपटमार हुआ फरार
प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.
बौसी. प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अपराधियों में अब पुलिस प्रशासन का भय नहीं रह गया है. यही वजह है कि मंगलवार को बैंक से 90 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रही महिला के रुपये से भरे थैले को छीनकर झपटमार फरार हो गया. मामले की लिखित जानकारी बौंसी थाना में देकर पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है. बौसी थाना क्षेत्र के सिरायं गांव निवासी गौतम कुमार साह की पत्नी अंकिता देवी ने आवेदन में बताया है कि वह दोपहर ढाई बजे यूको बैंक से 90 हजार रुपये की निकासी कर सास रेणु देवी के साथ टोटो से घर जा रही थी. जब वह गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास पहुंची. उसी समय बाइक सवार दो युवक पैसा वाला थैला झपटकर फरार हो गया. महिला के द्वारा झपटमार की पहचान नहीं की जा सकी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की निकासी कर महिला बैंक से निकल रही थी. पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये गये हैं. मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. घटना की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
