बालू के अवैध खनन से मालडीह गांव के पास बने पुल का पीलर हो रहा क्षतिग्रस्त

मालडीह गांव के पास बने पुल का पीलर हो रहा क्षतिग्रस्त

By SHUBHASH BAIDYA | November 25, 2025 7:20 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरी किसानों के जीवन दायिनी नदी को बर्बाद करने में बालू माफियाओं ने कोई कमी नहीं छोड़ी हैं. ऐसे में अब तक बदुआ नदी के साथ-साथ लोहागढ़ नदी की सतह को बर्बाद करने के बाद अब नदी में बने पुल को भी बर्बाद करने में लग गये हैं. बालू माफिया ने अवैध खनन के कारोबार करने से लोहागढ़ नदी में 15 वर्ष पूर्व बने एक पुल पर ही शामत आ गयी हैं. बालू माफिया ने शंभुगंज – ढलवा मोड़ – खेसर मुख्य सड़क के करहरिया मोड़ से जिलानी पथ को जोड़ने वाली सड़क में मालडीह गांव के पास लोहागढ़ नदी में पुल के नीचे ही बालू का अवैध खनन कर पुल के पीलर पाया को क्षतिग्रस्त कर दिया हैं. पुल के नीचे पीलर पाया के पास से करीब सात से आठ फीट बालू का अवैध खनन कर लिया गया है. ऐसे में कभी भी यह पुल धंस कर ध्वस्त हो सकता है और यातायात बाधित हो सकती हैं. जानकारी के अनुसार लोहागढ़ नदी को बालू का अवैध खनन कर नदी की सतह को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया हैं. जिसके कारण अब इन दोनों नदियों से किसानों को आसानी से सिंचाई संरचना बहाल होना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन हैं. बावजूद माफियाओं का कारनामा यहां तक ही नहीं रुका, बालू माफियाओं ने अब बांका से मुंगेर को ग्रामीण क्षेत्र से होकर जोड़ने वाली करहरिया से मालडीह – छोटी भरतशिला होते हुए जिलानी पथ को जोड़ने वाली सड़क में मालडीह गांव के समीप नदी में 15 वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बनाएं गये पुल के नीचे से ही बालू का अवैध खनन करना शुरू कर दिया हैं. उधर ग्रामीण कार्य विभाग के जेई रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है